Indefinite picket demonstration against State Bank branch Durgukondal
Indefinite picket demonstration against State Bank branch Durgukondal

स्टेट बैंक शाखा दुर्गूकोंदल के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 20 से

कांकेर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्गूकोंदल के द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजना अंर्तगत अंत्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग, मत्स्य विभाग से ऋण स्वीकृति होने के बाद भी राशि जारी नहीं की जा रही है। जिससे दुर्गूकोंदल विकासखंड आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, वर्ग के दर्जन भर से अधिक हितग्राही परेशान है। ऋण की राशि जारी नहीं होने से 20 जनवरी से धरना प्रदर्शन करने को लेकर तहसीलदार दुर्गूकोंदल को बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया हैं। हितग्राही अघन कोमरा, चैनूराम नरेटी, मनोज कोरेटी, श्यामलाल नरेटी, नथेस नरेटी, मन्नूलाल यादव, मोहन कोवाची,देवानंद मंडावी, कंवलसिंह गावड़े, तुलाराम पद्दा ने बताया कि जिला कार्यालय के खादी ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, मत्स्य विभाग से लोन स्वीकृति किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्गूकोंदल से 02 साल बाद भी लोन की राशि जारी नहीं दी जा रही है, जिससे हम परेशान हैं। दर्जनों बार चक्कर काटने के बाद भी बैंककर्मी हमारी बातें नहीं सुनते हैं। स्वीकृत ऋण की राशि प्राप्त नहीं होने से 20 जनवरी से भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्गूकोंदल के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in