in-dhamtari-district-ten-more-ventilators-will-be-arranged-soon---collector
in-dhamtari-district-ten-more-ventilators-will-be-arranged-soon---collector

धमतरी- ज़िले में दस और वेंटीलेटर की व्यवस्था जल्द होगी - कलेक्टर

धमतरी, 15 अप्रैल ( हि. स.)। ज़िले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जल्द ही 10 और वेंटीलेटर की व्यवस्था करने में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य लगे हुए हैं। उन्होंने वेंटीलेटर उत्पादक दिल्ली की एक संस्था को सीधे मांग पत्र जारी किया है। उक्त संस्था ने आगामी 23 अप्रैल तक आठ वेंटीलेटर उपलब्ध करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही दानदाताओं से ज़िले को दो वेंटीलेटर मिलने की संभावना है। इसके बाद ज़िले में पहले से उपलब्ध छह वेंटीलेटर के साथ 16 वेंटीलेटर मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविड के मरीजों के उपचार के लिए आगामी चार पांच दिन के अंदर 60 बिस्तर सीएचसी कुरुद में केंद्रीयकृत आक्सीजन के जरिए कोविड के मरीजों का उपचार करने तैयारी की जा रही है। इसके अलावा ज़िला अस्पताल स्थित 50 बिस्तर वाले डेडीकेटेड कोविड केयर अस्पताल को भी सेंट्रलाइज्ड आक्सीजन व्यवस्था के जरिए मरीज का उपचार करने की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है और जल्द ही यहां मरीजों को सुविधा मिलेगी। फिलहाल यहां आक्सीजन सिलेंडर के जरिए मरीजों का उपचार हो रहा है लेकिन जिला अस्पताल स्थित आक्सीजन प्लांट से जुड़ने के बाद कोविड केयर अस्पताल के मरीजों के उपचार के लिए डायरेक्ट आक्सीजन की सप्लाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in