in-bastar-division-women-are-playing-excellent-role-in-police-and-crpf---sundararaj-p
in-bastar-division-women-are-playing-excellent-role-in-police-and-crpf---sundararaj-p

बस्तर संभाग में पुलिस और सीआरपीएफ में महिलाएं बेहतरीन भूमिका निभा रही हैं - सुंदरराज पी.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बस्तर पुलिस बस्तर हमेशा तत्पर जगदलपुर, 08 मार्च (हि.स.)। बस्तर संभाग में महिलाओं द्वारा अपनी काबिलियत, हुनर और मजबूत इच्छाशक्ति से उस हर चुनौती का सामना करने सहित सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी महत्पूर्ण भागीदारी निभाई जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने सोमवार को कहा कि बस्तर संभाग अंतर्गत बस्तर पुलिस में महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पुरुष साथियों के बराबर नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था, अपराधों की विवेचना, यातायात व्यवस्था का संचालन, पुलिस बैंड एवं अन्य पुलिसिंग से संबंधित कार्यों में बेहतरीन भूमिका निभाई जा रही है। उन्होने कहा कि बस्तर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। बस्तर क्षेत्र में आने वाले समय में पुलिस विभाग में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य हेतु अवसर प्रदाय करने के साथ-साथ उन्हें विभाग अंतर्गत कार्य के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in