in-1955-infected-patients-including-additional-superintendent-of-police-one-dsp-found-23-dead-3672-recovered
in-1955-infected-patients-including-additional-superintendent-of-police-one-dsp-found-23-dead-3672-recovered

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एक डीएसपी सहित 1955 में संक्रमित मरीज मिले, 23 की मौत, 3672 ने की रिकवरी

दुर्ग ,17 अप्रैल(हि. स.)। जिला दुर्ग में आज 1955 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 23 मरीजों की इलाज के दौरान आज मौत हुई है। जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज 4545 सैंपल लिए गए है। आज जिले के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एक डीएसपी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना का कहर जारी है प्रतिदिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिदिन सैंपल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आज कोरोना के मरीजों की अधिक से अधिक पहचान के लिए जिले से कुल 4545 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। जिनमें से आज 1955 में संक्रमित मरीज मिले हैं। इलाज के दौरान विभिन्न अस्पतालों में 23 मरीजों की मौत भी हुई है। अधिक संख्या में मरीज मिलने के कारण पॉजिटिविटी आज बढ़कर 43 फ़ीसदी पहुंच गई है। पॉजिटिविटी का बढ़ना इस महामारी के संक्रमण के खतरनाक स्थिति में होने का संकेत देता है । जिले में कोरोना महामारी अभी भी अनियंत्रित है ।लॉकडाउन लगाने के बावजूद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सुखद पहलू जिले के लिए यह भी रहा कि आज संक्रमित मरीजों की तुलना में डेढ़ गुना मरीजों ने रिकवरी की है । आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3672 रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in