hyderabad-kirana-merchant-association-decided-to-close-shops-till-5-pm
hyderabad-kirana-merchant-association-decided-to-close-shops-till-5-pm

हैदराबाद किराणा मर्चेंट एसोसिएशन ने शाम 5 बजे तक दुकानें बंद रखने का लिया निर्णय

हैदराबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय राजधानी सहित पूरे तेलंगाना में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के चलते स्थिति चिन्ताजनक नहीं होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दि हैदराबाद किराणा मर्चेंट एसोसिएशन ने राज्यभर में बाजार सिर्फ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला लिया है। एसोसिएशन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हैदराबाद के बेगम बाजार स्थित कार्यालय में एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने व्यापारियों के हितार्थ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। राज्य में सभी व्यापारी शाम 5 बजे के बाद दुकानें बंद रखेंगे और दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही दुकानदार मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग अवश्य करे। अगर कोई ग्राहक या कर्मचारी बिना मास्क के है, तो उसे मास्क लगाने का निवेदन करें और उसके पास ऐसा न होने पर दुकानदार अपनी ओर से मास्क उपलब्ध कराए। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि श्रम विभाग के नियमों को देखते हुए कोई भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में 18 वर्ष से कम के लड़कों को कार्य पर नहीं रखेगा। ऐसा करना कानून अपराध है। एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे कोविड के उपरोक्त नियमों का पालन कर अपनी और अपने परिवार तथा दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in