आवासन मंडलः सिर्फ दो बुधवार में बिके 100 करोड़ से अधिक के 701 आवास
आवासन मंडलः सिर्फ दो बुधवार में बिके 100 करोड़ से अधिक के 701 आवास

आवासन मंडलः सिर्फ दो बुधवार में बिके 100 करोड़ से अधिक के 701 आवास

जयपुर, 17 जून (हि.स.)। राजस्थान आवासन मण्डल ने कोरोना काल में भी सिर्फ दो बुधवार में ही 103 करोड़ रुपये के 701 आवास बेचकर रिकार्ड कायम किया। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इस बुधवार को मण्डल के 320 आवास बिके, जिससे मण्डल को 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे पूर्व पहले बुधवार को 381 आवास बेचकर 58 करोड 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किस्तों में आवास योजना में मकान लेने के लिये दूसरे बुधवार को भी खरीददारों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। जयपुर वृत्त प्रथम में 42 आवास बिके, जिससे मण्डल को 8 करोड 52 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जयपुर वृत्त द्वितीय में 63 आवास बिके, जिससे मण्डल को 9 करोड 8 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जयपुर वृत्त तृतीय में 42 आवास बिके, जिससे मण्डल को 6 करोड 78 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि सभी के लिए किस्तों में आवास योजना के तहत 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 प्रतिशत तक छूट पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंडल इतिहास में पहली बार इतनी भारी छूट के साथ 13 वर्ष की आसान 156 मासिक किस्तों पर आमजन को आवास उपलब्ध हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना में 1 जून से पंजीकरण और 8 जून से ई-बिड सबमिशन प्रारंभ किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in