सुविधा / मकान का नक्शा मार्च से ऑनलाइन होगा पास, आवेदन करने के 48 घंटे के भीतर मिल जाएगा
वार्डों की आबादी के अनुपात में सफाई मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का जिम्मा निजी एजेंसियों को दिया गया है। नगर निगम ने सोमवार को चार एजेंसियों के साथ करार किया है। नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसियों को 20 फरवरी तक सफाई मजदूरों की कमी को पूरा करना होगा। नूतन राजधानी अंचल का काम इम्प्रेशन सर्विसेज पाटलिपुत्र का गुड ईयर सिक्योरिटी सर्विस बांकीपुर व कंकड़बाग का एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स पटना सिटी व अजीमाबाद का भरोसा सिक्योरिटी एंड मैनेजमेंट सर्विस को दिया गया है। एजेंसियां मजदूरों को 12 हजार रुपए मासिक वेतन देंगी। उनके अवकाश पीएफ भुगतान आदि का जिम्मा भी एजेंसियों को भी
www.bhaskar.com Feb 12, 2019, 23:44 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »