गोरखनाथ अस्पताल-लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर को कोरोना जांच की मंजूरी
गोरखनाथ अस्पताल-लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर को कोरोना जांच की मंजूरी

गोरखनाथ अस्पताल-लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर को कोरोना जांच की मंजूरी

गोरखपुर, 23 जून (हि.स.)। शहर के दो प्राइवेट पैथोलॉजी को कोरोना जांच की मंजूरी मिली है। इसमें गोरखनाथ अस्पताल और बेतियाहाता स्थित लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं। ऐसे में अब कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। दोनों संस्थानों की लैब शहर में ही है। बताया जा रहा है कि महज आठ घंटे में ही मरीजों को कोरोना जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। बता दें अभी निजी लैब दो से तीन दिन में जांच रिपोर्ट आ रही है। 100 सैम्पल की हो सकेगी रोजाना जांच लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. अमित गोयल ने बताया कि सेंटर में दो आरटीपीसीआर मशीनें लगी हैं। एक मशीन से करीब 35 से 40 सैम्पल की जांच होती है। ऐसे में दोनों मशीनों से 70 से 80 सैम्पल की जांच हर रोज हो सकेगी। गोरखनाथ अस्पताल में रोजाना करीब 40 से 50 सैम्पल की जांच होने की राह आसान होगी। संदिग्धों को पैथालॉजी आने की जरूर नहीं डॉ. अमित गोयल के मुताबिक सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार जांच के लिए संदिग्धों को पैथोलॉजी सेंटर आने की जरूरत नहीं है। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी अस्पताल से ही मरीजों का नमूना लिया जाएगा। इसके अलावा आइसोलेशन, क्वारंटीन सेंटर या फिर संदिग्ध के घर से टीम जाकर नमूना लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in