हिंदुस्तान शिवसेना ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
हिंदुस्तान शिवसेना ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

हिंदुस्तान शिवसेना ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

मीरा साहिब, 21 जून (हि.स.)। हिंदुस्तान शिवसेना के कार्यकर्ताओं की ओर से गांव लंगोटिया में रविवार को लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत की चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। हिंदुस्तान शिवसेना ब्लॉक प्रधान बाबा राम कैथ सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह चीनी सैना की सोची समझी चाल थी जिसके चलते लद्दाख में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। चीनी हमले में जवानों के मारे जाने से लोगों में भी काफी गुस्सा पनप रहा है। केंद्र सरकार को जल्द से जल्द सीमा पर चीन को सबक सिखाना चाहिए। बाबा राम ने कहा कि भारत के जवान अपने स्वाभिमान के लिए हर 1 इंच जमीन की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सैनिकों के साथ खड़ा है और उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेना ही होगा तभी चीन पर नकेल कसी जा सकती है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों को चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए ताकि उसको औकात पता चल सके और जल्द से जल्द शहीदों का बदला भी लिया जाए। इस दौरान शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर अमित कुमार राकेश कुमार हरबंस लाल सोनू लाल आदि भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in