हिमाचल विश्वविद्यालय में 274 पदों के लिए आवेदन की तारीख चार जुलाई तक बढ़ी
हिमाचल विश्वविद्यालय में 274 पदों के लिए आवेदन की तारीख चार जुलाई तक बढ़ी

हिमाचल विश्वविद्यालय में 274 पदों के लिए आवेदन की तारीख चार जुलाई तक बढ़ी

शिमला, 26 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने गैरशिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के 274 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब चार जुलाई शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून थी। ऐसे में जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पांच जून से शुरू हुई थी। हिमाचल विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि लाइब्रेरियन और असिस्टैंट लाइब्रेरियन के अलावा अन्य श्रेणियों के लिए आनलाइन आवेदन चार जुलाई शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। लाइब्रेरियन और असिस्टैंट लाइब्रेरियन के पदों के आवेदन सात जुलाई शाम पांच बजे तक स्वीकार होंगे। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के पांगी और भरमौर, शिमला जिले के डोडरा क्वार, किन्नौर और लाहौल-स्पीत जिलों के अलावा अंडेमान निकोबार, लक्षदीप, लदाख, आसाम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई शाम 5 बजे तक तय की गई है। प्रवक्ता के मुताबिक कैटेगरी, बी, सी व डी के तहत कुल 274 पदों को भरा जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की कैटेगरी बी में शामिल पदों के लिए दो हजार फीस, जबकि कैटेगरी सी और डी में शामिल पदो के लिए 1200 रूपये फीस देनी पड़ेगी। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कैटेगरी सी और डी में शामिल पदो के लिए एक हजार जबकि कैटगरी सी और डी में शामिल पदों के लिए 600 रूपये फीस है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in