हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अलर्ट जारी शिमला, 30 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन मौसम के तेवर खराब रहेंगे। राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में बिजली कड़कने व अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 10 जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के लिए येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 31 मार्च व एक अप्रैल को मैदानी व पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा, ओलावृष्टि व हिमपात की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से हवाएं चलेंगीं। इसे लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर तूफान और बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट तथा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए आरेंज अलर्ट रहेगा। शिमला, कुल्लू, चंबा व मंडी व सिरमौर जिलों के उपरी इलाकों में आरेंज अलर्ट के चलते बर्फबारी होने का अनुमान है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा व हिमपात की संभावना है। उन्होंने अगले दो दिन आसमानी बिजली कड़कने की आशंका के चलते लोगों को सावधानी रहने की हिदायत दी। कहा कि मैदानों में दो अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा। वहीं पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में तीन व चार अप्रैल को मौसम के साफ रहने के बाद पांच अप्रैल को फिर बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। इस बीच मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बिगड़ने से किसानों को गेहूं की फसल के नुकसान का डर सताने लगा है। किसानों को सबसे अधिक डर ओलावृष्टि को लेकर लग रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात हुआ, जिससे इन इलाकों मौसम काफी ठंडा रहा। आलम यह है कि जनजातीय इलाकों में अभी भी पारा माइनस में रिकाॅर्ड किया जा रहा है। लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों के केलंग व कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमशः -5 व -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके आलवा मनाली में 2, कुुफरी में 4, भुंतर में 6.4, डल्हौजी, पालमपुर व सोलन में 7.5, सुंदरनगर में 8.1, शिमला में 8.2, चंबा में 8.3, धर्मशाला में 9.6, कांगड़ा में 9.9 और उना में 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in