उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में जनरल प्रमोशन का  जिक्र नहीं,असेसमेंट का पैटर्न बदला गया
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में जनरल प्रमोशन का जिक्र नहीं,असेसमेंट का पैटर्न बदला गया

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में जनरल प्रमोशन का जिक्र नहीं,असेसमेंट का पैटर्न बदला गया

रायपुर,4 जून (हि.स.)। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में जनरल प्रमोशन का कोई जिक्र नहीं है। केवल असेसमेंट का पैटर्न बदला गया है। जिससे स्टूडेंट फेल या पास होंगे और उन्हें अंकसूची भी दी जाएगी। कोविड-19 की वजह से लाकडाउन परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के आयोजन और शैक्षणिक कैलेंडर के संबंध में राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सोमवार की रात जो आदेश जारी किया था उसे लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। स्टूडेंट उस आदेश को जनरल प्रमोशन मान रहे थे जबकि ऐसी कोई बात आदेश में नहीं है । बता दे कि केवल असेसमेंट पैटर्न बदला गया है। जिसके हिसाब से फाइनल ईयर , सेमेस्टर की बाकी कक्षाओं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। लेकिन स्टूडेंट का असेसमेंट होगा जिसके अनुसार जिन प्रश्न पत्रों की परीक्षा हो चुकी है उनका मूल्यांकन किया जाएगा और बचे हुए प्रश्न पत्रों के प्राप्तांक की गणना पिछले साल के प्राप्तांक आंतरिक मूल्यांकन , असाइनमेंट कार्य के आधार पर किया जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा उपरोक्त तीन विकल्पों में से किसी एक या एक से अधिक विकल्पों का चयन किया जाएगा। वहीं अटल बिहारी वाजपेई बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गौरी दत्त शर्मा यूजीसी के कमेटी मेंबर और राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग की उस कमेटी में मेंबर थे। जिन्होंने परीक्षा और एकेडमिक कैलेंडर के संबंध में शासन को रिपोर्ट सौंपी। श्री शर्मा के अनुसार परीक्षाएं कैसी होनी है या यूजीसी की गाइडलाइन में उल्लेख है।लेकिन परीक्षाएं कब होग।उन पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह लाकडाउन खोलने और एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन शुरू होने के बाद ही तय हो पाएग।उन्होंने कहा कि जहां तक जनरल प्रमोशन की बात कही जा रही है जनरल प्रमोशन जैसा कुछ नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in