high-court-sought-report-from-the-government-regarding-the-construction-of-the-historic-osmania-hospital
high-court-sought-report-from-the-government-regarding-the-construction-of-the-historic-osmania-hospital

एतिहासिक उस्मानिया अस्पताल के भवन को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

हैदराबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्य के बड़े अस्पतालों में से एक उस्मानिया अस्पताल के पुनर्निर्माण को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि इस अस्पताल का पुनर्निर्माण किया जाएगा या नए अस्पताल भवन का निर्माण होगा। शुक्रवार को हाई कोर्ट ने इस मामले को लेकर एक याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान न्यायालय की खंडपीठ ने कहा कि सरकार इस बात को ध्यान रखें कि इस पुराने एतिहासिक विरासत वाली इमारतों को सुरक्षित रखना चाहिए और उन्हें नहीं ढहाना चाहिए। खंडपीठ ने सरकार से प्रश्न किया कि वह पिछले छह वर्ष से इस विषय को लेकर स्पष्ट निर्णय क्यों नहीं ले पा रही है? कोर्ट ने चार सप्ताह में अपना निर्णय बताने का आदेश राज्य सरकार को दिया। दरअसल, ऐतिहासिक उस्मानियां अस्पताल के भवन का पुनर्निर्माण करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिका में ऐतिहासिक उस्मानिया अस्पताल भवन को ढहाने से रोकने की भी मांग की गई है। हाई कोर्ट सभी याचिकाओं को जोड़कर सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने सरकार को अस्पताल की भूमि के प्लान के साथ-साथ पूरी रिपोर्ट 18 मार्च तक पेश करने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in