बहानेबाजी से अपनी नाकामी न छुपाएं,छः माह का हिसाब दे हेमंत सरकार :प्रदीप वर्मा
बहानेबाजी से अपनी नाकामी न छुपाएं,छः माह का हिसाब दे हेमंत सरकार :प्रदीप वर्मा

बहानेबाजी से अपनी नाकामी न छुपाएं,छः माह का हिसाब दे हेमंत सरकार :प्रदीप वर्मा

रांची , 13 जून (हि.स.)।भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने झामुमो के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर लगातार विफल साबित हो रही है। वर्मा ने शनिवार को कहा कि लंबे चौड़े वायदों के साथ जनता को धोखा देकर सत्ता पाने वाली सरकार को बताना चाहिय कि अबतक बीते कार्यकाल में उन्होंने जनता के हित में क्या किया है। कहा कि सत्ता पाते ही इनकी भाषा बदल गई,खजाना खाली का रोना रोने लगे। इतना ही नही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर किसानों के पेट पर लात मारा,1रुपये में संपत्ति की रजिस्ट्री बंद कर महिलाओं को निराश किया।ऐसे निर्णयों से सरकार की नीयत को जनता समझ गई। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी सरकार संवेदनहीन और गैरजिम्मेदराना बनी रही। हेमंत सरकार गरीब जनता को भुलाकर तुष्टिकरण में लिप्त रही।गरीब भूख से मरते रहे,आदिवासियों की हत्या होती रही और सरकार अपना पीठ थपथपाती रही। वर्मा ने कहा कि केंद्र द्वारा गरीबों केलिय आवंटित अतिरिक्त अनाज का वितरण भी कराने में सरकार बिफल रही,सत्त्ताधारी दल की निगरानी में लूट होता रहा। सरकार दीदी किचन का दम्भ भर रही जिसकी कुव्यवस्था और लूट का बखान सरकार के मंत्री खुद करते रहे हैं। कोरेन्टीन सेंटर से लोग भोजन के अभाव में भागने को विवश हुए,विधि व्यवस्था की स्थिति ऐसी कि एक मुहल्ले केलिय सीआरपी को लगाना पड़ता है।केंद्र सरकार ने गरीबों,महिलाओं, बुजुर्गों ,मजदूरों, किसानों के खाते में पैसे भेजे,राशन की व्यवस्था की,राज्य सरकार को 284 करोड़ केवल कोरोनासे संबंधित व्यवस्था केलिय उपलब्ध कराए,डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से भी खर्च की स्वीकृति दी,प्रवासी मजदूरों को रेल उपलब्ध कराए । इसलिय राज्य की जनता जानना चाहती है कि राज्य सरकार ने कितने पैसे अबतक कोरोना से बचाव और सहायता में ख़र्च किये। वर्मा ने कहा सत्त्ताधारी काँग्रेस, झामुमो,राजद को बेचने,खरीदने ,लूटने का पुराना अनुभव है।जनता को भी इनका इतिहास मालूम है।2जी घोटाले में आकाश बेचने वाले,कोल ब्लॉक में पाताल बेचने वाले,गरीबों की जमीन लूटने वाले को मोदी की ईमानदारी,राष्ट्रभक्ति,जनता का अपार समर्थन बर्दाश्त नही हो रहा।उन्होंने कहा कि इन्हें रैली करने से किसने रोका है। परंतु जनता को फेस करने की हिम्मत चाहिय। जिनकी न नीति साफ,न नियत,न कोई कार्यक्रम न विचार फिर वे रैली क्या करेंगे। वर्मा ने कहा कि भाजपा अकेली पार्टी है जिसे विधान सभा चुनाव में जनता ने 50 लाख से ज्यादा मत दिए है।जबकि तीन दलों का महा गठबंधन 52 लाख में सिमट गया है। भोली भाली जनता खोखले वायदों से छली गई है।कहाँ गया बेरोजगारी भत्ता,घर घर से नौकरी का छलावा। भाजपा झूठे वायदों के साथ जनता के बीच नही जाती।यह पार्टी जो कहती है वो करती है।जनता ने राज्य में शसक्त विपक्ष की भूमिका दी है इसलिय पार्टी राज्य में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी। हिंदुस्थान समाचार/ विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in