स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेलिमेडिसिन के लिए जारी किए दिशानिर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेलिमेडिसिन के लिए जारी किए दिशानिर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेलिमेडिसिन के लिए जारी किए दिशानिर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेलिमेडिसिन के लिए जारी किए दिशा-निर्देश - कोरोना के मरीज टेलिमेडिसिन के माध्यम से ले सकते हैं परामर्श नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 के मरीज या संदिग्ध लोग टेलिमेडिसिन के माध्यम से भी चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मरीजों के इलाज को आसान और घर पर ही संभव करने के लिए टेलिमेडिसिन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके लिए मंत्रालय ने डॉक्टरों से आगे आकर इसकी शुरुआत करने को कहा है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि टेलिमेडिसिन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। 25 मार्च को ही इस विषय में गाइडलाइन्स मंत्रालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इससे जो लोग अस्पताल या क्लिनिक नहीं जाना चाहते वे घर पर ही फोन या वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना इलाज करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए डॉक्टरों को आगे बढ़कर प्लेटफार्म तैयार करना चाहिए। वेंटिलेटर की खरीद पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी पीएसयू की कंपनियों को 10 हजार वेंटिलेटर खरीदने को कहा गया है। इसके साथ सेना की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 30 हजार वेंटिलेटर खरीदने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एक-दो महीने में वेंटिलेटर आ जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश को सख्ती से पालन करें लोग संयुक्त सचिव ने कहा कि कोविड को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, तभी बीमारी की चेन को तोड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश भर में 1.4 लाख कंपनियां घर से काम करने पर जोर दे रही हैं जो अच्छी पहल है। हिन्दुस्थान समाचार/विजय लक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in