तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र पर लगाया कोरोना संकट में आर्थिक मदद नहीं देने का आरोप
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र पर लगाया कोरोना संकट में आर्थिक मदद नहीं देने का आरोप

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र पर लगाया कोरोना संकट में आर्थिक मदद नहीं देने का आरोप

हैदराबाद (तेलंगाना), 23 जून (हि.स.)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंद्र ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार राज्यों को आर्थिक मदद नहीं दे रही है, सिर्फ तालियां बजाने और दीप जलाने की सलाह दे रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के नेता की खिंचाई करते हुए कहा कि वे घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार तेलंगाना वासियों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा कोरोना की आड़ में राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है, यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस संकट काल में केंद्र सरकार से अब तक राज्य को मात्र 214 करोड़ रुपये दिए मिले हैं।उन्होंने राज्य में कम संख्या में परीक्षण कराने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि एक दिन में तीन से चार हजार परीक्षण करने वाली 8800 मशीनें खरीदने का सबसे पहले आर्डर तेलंगाना ने दिया था परंतु इन मशीनों को केंद्र सरकार ने तेलंगाना नहीं बल्कि कोलकोता भेज दिया। उन्होंने प्रदेश भाजपा नेताओं को राज्य सरकार की आलोचना करने से पहले तथ्य जाने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक सप्ताह में गचीबोली अस्पताल शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी के रूप में प्रोफेसर विमला तामस को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। गचीबोली अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों में 50 फीसदी एक सप्ताह और शेष 50 फीसदी कर्मचारियों को दूसरे सप्ताह में काम करने के लिए तीन शिफ्ट में तैनात करने का आदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in