कोटद्वारः जिम कार्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में हथिनी का शव बरामद
कोटद्वारः जिम कार्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में हथिनी का शव बरामद

कोटद्वारः जिम कार्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में हथिनी का शव बरामद

पौड़ी, 14 जून (हि.स.)। जिम कार्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में वन कर्मियों ने हथिनी का शव बरामद किया है। शव पर मौजूद घावों के आधार पर पार्क प्रशासन हथिनी की मौत को आपसी संघर्ष की परिणिति बता रहा है। कार्बेट नेशनल पार्क की ढेला वन रेंज की पूर्वी ढेला बीट के अंतर्गत शिकारी कुआं के पास वन कर्मियों ने एक हथिनी का शव मिलने के बाद अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पार्क के निदेशक राहुल, उप प्रभागीय वन अधिकारी केएस खाती मय टीम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक आयुष उनियाल ने हथिनी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। उपप्रभागीय वनाधिकारी केएस खाती ने बताया कि 10 वर्षीय हथिनी के तमाम अंग सुरक्षित हैं। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि मौका-ए- मुआयना करने के बाद यह लगता है कि हथिनी की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। हालांकि मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चल पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in