हरियाणा: रोहतक पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित दूसरी महिला स्वस्थ
हरियाणा: रोहतक पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित दूसरी महिला स्वस्थ

हरियाणा: रोहतक पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित दूसरी महिला स्वस्थ

हरियाणा: रोहतक पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित दूसरी महिला स्वस्थ रोहतक, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना के प्रकोप से त्रस्त लोगों के लिए हरियाणा से एक अच्छी खबर आई है। फरीदाबाद के बाद अब पीजीआई में उपचाराधीन कोरोना की पहली पीडि़त महिला इलाज से ठीक हो गई है। महिला की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। इससे इलाज में जुटी डाक्टरों की टीम में भी खुशी की लहर है। स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। महिला को एहतिहात के तौर पर अभी डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डाक्टरों का कहना है कि पीजीआई के लिए यह बड़ी कामयाबी है। पानीपत के नौलथा निवासी एक महिला मायके तेज कालोनी आई थी। इस दौरान उसे कोरोना के कुछ लक्षण दिखाई दिए, जिस पर परिजनों ने उसे पीजीआई में भर्ती करा दिया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और विशेष डाक्टरों की टीम द्वारा महिला का इलाज किया गया। डॉ. ध्रुव चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार महिला के इलाज में जुटी रही। शनिवार को महिला के सैम्पल जांच के लिए भेजे तो दोपहर बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिस पर डाक्टरों में खुशी की लहर दौड़ गई। पीजीआई में महिला के भर्ती होने के बाद उसके परिजनों के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अभी तक पीजीआई में केवल इस महिला को छोडक़र किसी की भी रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई थी और 200 से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है। पीजीआई प्रबंधन ने कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। डॉ ध्रुव चौधरी की निगरानी में 60 सदस्यीय टीम गठित की गई है। पीजीआई कुलपति डॉ. ओपी कालरा का कहना है कि कोरोना को लेकर घबराने व डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। पीजीआई प्रबंधन इस महामारी से लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वेदपाल/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in