हिमाचल के हमीरपुर में एक साथ आए 19 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा 200 पार
हिमाचल के हमीरपुर में एक साथ आए 19 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा 200 पार

हिमाचल के हमीरपुर में एक साथ आए 19 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा 200 पार

शिमला, 23 जून (हि.स.)। हिमाचल के हमीरपुर जिला में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार देर रात जिले में 19 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या 200 पार कर गई है और यह हिमाचल का सबसे कोरोना प्रभावित जिला है। राज्य के कुल मामलों के 30 फीसदी के करीब मामले हमीरपुर जिले में हैं। हमीरपुर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 201 हो गई है। इनमें सक्रिय मरीज 70 हैं। 111 संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने 19 नए संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि इनमें 36 वर्षीय व्यक्ति व उनके 72 वर्षीय पिता 12 जून को दिल्ली से लौटे थे और डिग्री कॉलेज कंजयाण में संस्थागत संगरोध में थे। यह दोनों पूर्व में संक्रमित और समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर में उपचाराधीन एक महिला के प्राथमिक सम्पर्क हैं। इसी तरह 26 वर्षीय व्यक्ति 17 जून को टैक्सी से गुरूग्राम से अपने पिता के साथ लौटा था और डुंगरी में गृह-संगरोध में था। 31 वर्षीय व्यक्ति होशियारपुर से निजी वाहन में 10 जून को लौटा था और अमनेड़ में गृह संगरोध में रखा गया था। उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय महिला व उसकी 14 वर्षीय बेटी 13 जून को दिल्ली से टैक्सी में अपने परिवार सहित लौटी थी और अमनेड़ में गृह-संगरोध में थी। सुलेहड़ी गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति एवं उसकी 50 वर्षीय पत्नी 14 जून को गाजियाबाद से टैक्सी में अपने परिवार सहित लौटे थे और गहरा (कुलेहड़ा) गांव में गृह-संगरोध में थे। इसी तरह 15 वर्षीय बालिका 16 जून को निजी टैक्सी से दिल्ली से अपने माता-पिता व भाई के साथ लौटी थी और कृषि विज्ञान केंद्र, धनपुर में संस्थागत संगरोध में थी। 25 वर्षीय युवक 16 जून को दिल्ली से अपने दोस्त के साथ एक वाहन में लौटा था और केवीएम, धनपुर बड़ा में संस्थागत संगरोध में था। उसका दोस्त व वाहन चालक जयसिंहपुर से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि 29 वर्षीय युवक दिल्ली से गागल तक हवाई यात्रा और वहां से अमतर तक अपने भाई के वाहन से 14 जून को लौटा था और अमतर में ही संस्थागत संगरोध में था। 51 वर्षीय व्यक्ति व उसका 22 वर्षीय बेटा 14 जून, 2020 को दिल्ली से टैक्सी में लौटे थे और अमतर स्टेडियम में संस्थागत संगरोध में रखे थे। डॉक्टर सोनी ने बताया कि 29 वर्षीय युवक बहरीन से दिल्ली तक हवाई यात्रा से और दिल्ली से अमतर तक टैक्सी से 15 जून को लौटा था और अमतर स्टेडियम में संस्थागत संगरोध में रखा था। 30 वर्षीय व्यक्ति 14 जून को दिल्ली से गागल तक हवाई यात्रा और वहां से घर तक टैक्सी में लौटा था और नौहरा (दिम्मी) में गृह-संगरोध में था। इसी तरह 30 वर्षीय व्यक्ति अहमदनगर आर्मी कैंप से पलवल तक ट्रैवलर गाड़ी से और पलवल से यहां घर तक एक टैक्सी से 13 जून को लौटा था और झनिक्कर (टौणी देवी) में गृह-संगरोध में था। 33 वर्षीय व्यक्ति गुरूग्राम से 14 जून निजी वाहन में अपनी बहन व दो बच्चों के साथ लौटा था और स्पोर्ट्स हॉस्टल अणु में संस्थागत संगरोध में था। पनसाई गांव की 39 वर्षीय महिला एवं उसके 41 वर्षीय पति गाजियाबाद से 14 जून को टैक्सी से लौटे थे और सासन (पक्का भरो) में गृह संगरोध में थे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in