एसईसीएल की मशीन में फंसा महिला का हाथ, हलात गंभीर बिलासपुर रेफर
एसईसीएल की मशीन में फंसा महिला का हाथ, हलात गंभीर बिलासपुर रेफर

एसईसीएल की मशीन में फंसा महिला का हाथ, हलात गंभीर बिलासपुर रेफर

अनूपपुर, 20 जून (हि.स.)। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के भालूमाड़ा वर्कशॉप में शनिवार को कार्यरत महिला का हाथ रूफ बोल्ट बनाने वाले मशीन में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। शनिवार सुबह 11 बजे पद मशीनिस्ट कृष्णा कुमारी वर्मा रूफ बोल्ट राड बनाने का कार्य कर रही थी, तभी उसका हाथ का दस्ताना मशीन में फंस और जख्मी हो गया। वहां पर कार्यरत नरेश शर्मा, अनिल शर्मा, आरएन शुक्ला, सीपी जोसेफ, गुलशेर अहमद, नंदलाल रामसनेही आदि ने घायल महिला को कोतमा कालरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी गंभीर बताते हुए बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in