गुजरात: कच्छ में फिर आया भूकंप का झटका, तीव्रता 4.6 आंकी गई
गुजरात: कच्छ में फिर आया भूकंप का झटका, तीव्रता 4.6 आंकी गई

गुजरात: कच्छ में फिर आया भूकंप का झटका, तीव्रता 4.6 आंकी गई

- भूकंप का केंद्र भचाऊ से 15 किमी उत्तर पूर्व में बताया गया हर्ष शाह भुज/अहमदाबाद,15 जून (हि.स.)। कच्छ के भचाऊ में भूकंप के दो झटके आज लगे हैं। तीव्रता 4.6 बताई गई है, जिनसे भुज को हिला दिया और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र भचाऊ से 15 किमी उत्तर पूर्व में बताया गया है। गुजरात में रविवार रात आए भूकंप के बाद सोमवार की दोपहर 12.56 से 1 बजे के बीच दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए। भचाऊ के आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। पूरे कच्छ में लोग भयभीत हैं। चूंकि भचाऊ क्षेत्र में एपी केंद्र है, इसलिए लोगों की जान हलक में आ गई है। वर्ष, 2012 में 19 जून को गुजरात में जो भूकंप आया था, वह 5.1 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद एक हफ्ते तक छोटे-छोटे भूकंप आते रहे थे। उन दिनों को लेाग याद कर आज भी कांप उठते हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in