दो दिनों में साढ़े चार हजार लोग बसों से पहुंचे गोंडा, योगी सरकार को बोला धन्यवाद

दो दिनों में साढ़े चार हजार लोग बसों से पहुंचे गोंडा, योगी सरकार को बोला धन्यवाद

दो दिनों में साढ़े चार हजार लोग बसों से पहुंचे गोंडा, योगी सरकार को बोला धन्यवाद गोंडा, 30 मार्च (हि.स.)। देश और प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेहनत मजदूरी करने गए लोग अचानक 21 दिन के लॉकडाउन होने से फंस गए थे । शासन के बस चलाकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की पहल को एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। बाहर से आए लोग योगी सरकार को धन्यवाद देते नजर आए। जिले के लखनऊ-गोण्डा मार्ग स्थित करनैलगंज तहसील में दिल्ली व अन्य जनपदों से आए भारी संख्या में लोगों को उतारा गया है । इनमें महिलाएं व छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे। इन सभी का डॉक्टरों ने लाइन में खड़ा कर थर्मल स्क्रीनिंग की लेकिन इनमें कोई संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया। रविवार की देर रात जिला अस्पताल में लाकर सभी की जांच हुई जिनमें कोई कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया। भारी संख्या में आए मजदूरों में ज्यादातर बिहार, दिल्ली और जिले के आसपास जनपद के रहने वाले हैं। एसडीएम करनैलगंज के मुताबिक रविवार से अभी तक लगभग चार हजार पांच सौ लोग विभिन्न साधनों से जनपद में पहुंचे थे जिनकी स्क्रीनिंग करायी गयी। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं मिला और सभी नार्मल थे। इन सभी को बस द्वारा भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग एक पखवारे के पूर्व गांव में आए थे। उनकी भी लिस्टिंग लेखपाल द्वारा की जा रही है । उनको सलाह दी गई है कि वो 15 दिन तक घर में अलग रहें। इस संबंध में रोडवेज के सहायक छेत्रीय प्रबंधक बीके वर्मा ने बताया कि कल गोण्डा से 23 और आज 21 गाड़ियां लखनऊ भेजी गई थी वहां से लोगों को लाया गया है और यहां पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भेजा जा रहा है। बस में बैठे एक मजदूर ने सरकार के व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि सरकारी बस से हमें भेजा जा रहा है। खाने-पीने हर चीज की व्यवस्था है सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है । हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in