गाजियाबाद : दो अधिक्ता निकले कोरोना संक्रमित, न्याालय परिसर नौ जुलाई तक सील
गाजियाबाद : दो अधिक्ता निकले कोरोना संक्रमित, न्याालय परिसर नौ जुलाई तक सील

गाजियाबाद : दो अधिक्ता निकले कोरोना संक्रमित, न्याालय परिसर नौ जुलाई तक सील

गाजियाबाद, 26 जून (हि.स.)। बार एसोसिएशन के दो अधिवक्ता कोरोना संक्रमित पाए गए। इस मामले की जानकारी जिला जज को दी गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए जज के आदेश पर पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही जनपद के न्यायालय परिसर को जोखिम क्षेत्र जोन-2 में घोषित किया गया है। इसी कारण 26 जून से नौ जुलाई तक के लिये न्यायालय परिसर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब जनपद न्यायालय गाजियाबाद में 10 जुलाई 20 को न्यायायिक कार्य होगा। इस दौरान होने वाली सभी केस की तारीख आगे बढ़ाई दी गई हैं। लेकिन इसका बड़ा असर उन बंदियों पर हुआ है, जिनकी बेल होनी थी और उन्हें जेल से छूटकर अपने घर पहुंचना था। कोर्ट में बेल का कार्य भी बिल्कुल बंद हो गया है, जिसके कारण जिन लोगों को इस दौरान जेल से छूट कर अपने घर पहुंचना था, अब उन्हें 14 दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा । हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in