गाजियाबाद : पीएचसी-सीएचसी में बनेगी कोरोना हेल्प डेस्क,पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे तैनात
गाजियाबाद : पीएचसी-सीएचसी में बनेगी कोरोना हेल्प डेस्क,पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे तैनात

गाजियाबाद : पीएचसी-सीएचसी में बनेगी कोरोना हेल्प डेस्क,पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे तैनात

गाजियाबाद, 19 जून (हि.स. )। शासन ने सूबे के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। 18 जून को उत्तर प्रदेश शासन की स्वास्थ्य सचिव वी. हेकाली झिमोमी की ओर से भेजे गए पत्र में यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी पीएचसी और सीएचसी पर ओपीडी सेवाएं शुरू करने के साथ ही कोरोना हेल्प डेस्क पर पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि शासन से पत्र मिलने साथ ही जनपद की सभी पीएचसी और सीएचसी को कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जनपद में कुल 55 सीएचसी और पीएचसी हैं। शासन से मिली गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात पैरा मेडिकल स्टॉफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर से लैस होगा। यानी कोरोना हेल्प डेस्क पर ही इस बात की जांच कर ली जाएगी कि मरीज को बुखार है कि नहीं, इसके अलावा यह भी पता लगा लिया जाएगा कि मरीज के शरीर में ऑक्सीजन का लेबल कितना है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें यह स्पष्ट रूप में अंकित किया जाएगा कि हेल्प डेस्क में फ्लू और बुखार के रोगियों की जांच की जाती है। सीधे हेल्प डेस्क पर जाने के लिए रास्ते की जानकारी भी बोर्ड पर दी जाएगी ताकि मरीज को इधर-उधर न भटकना पड़े और वह कम से कम लोगों के संपर्क में आए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरत के हिसाब से इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराये जायेंगे। सीएमओ ने यह भी बताया कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में इन्फ्रा रेड थर्मामीटर और ऑक्सी मीटर हैं। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in