एजी, एडिशनल एजी, डिप्टी एजी समेत महाधिवक्ता कार्यालय के 14 लोग सेल्फ क्वैरैन्टाइन में
एजी, एडिशनल एजी, डिप्टी एजी समेत महाधिवक्ता कार्यालय के 14 लोग सेल्फ क्वैरैन्टाइन में

एजी, एडिशनल एजी, डिप्टी एजी समेत महाधिवक्ता कार्यालय के 14 लोग सेल्फ क्वैरैन्टाइन में

एजी, एडिशनल एजी, डिप्टी एजी समेत महाधिवक्ता कार्यालय के 14 लोग सेल्फ क्वैरैन्टाइन में बिलासपुर /रायपुर, 27 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से अन्य लोगों के साथ ही खुद को सुरक्षित रखने के लिए एजी, एडिशनल एजी, डिप्टी एजी समेत महाधिवक्ता कार्यालय के 14 लोग अपने घरों में सेल्फ क्वैरैन्टाइन हो गए हैं। दरअसल, हुआ यूं कि हाईकोर्ट की उप-महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी विदेश से आए मेहमानों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर लौटीं और उसके बाद महाधिवक्ता कार्यालय में रखी गई एक बैठक में किसी को सूचना दिए बगैर शामिल हो गईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक बैठी रहीं। शाम को जब एडवोकेट जनरल को इसका पता चला तो उन्होंने कलेक्टर, एसपी से इसकी शिकायत की। प्रशासन ने सभी 14 अधिकारियों के घरों के सामने पर्ची चस्पा कर दी है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में उप-महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी मूलतः अम्बिकापुर की रहने वाली हैं। जानकारी मिली है कि बीते 22 मार्च को पहले लाकडाउन के दिन उन्होंने अम्बिकापुर के एक होटल में अपने एक रिश्तेदार के घर पर आयोजित विवाह समारोह में भाग लिया। इस समारोह में 200 से ज्यादा मेहमान थे, जिनमें से चार लोग विदेश से आए हुए थे। लॉकडाउन के दौरान समारोह रखने और धारा 144 लागू होने के बावजूद एकत्र होने की शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने होटल जाकर बड़ी मशक्कत के बाद समारोह को रुकवाया। रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद उप-महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी बिलासपुर के रिंग रोड दो पर स्थित अपने निवास आ गईं। अगले दिन मंगलवार को वे महाधिवक्ता कार्यालय पहुंचीं, जहां महाधिवक्ता बैठक ले रहे थे। बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता आलोक बख्शी व विवेकरंजन तिवारी सहित पांच उप-महाधिवक्ता व सरकारी वकीलों सहित कुल 14 लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान हमीदा सिद्दीकी ने यह जानकारी नहीं दी कि वे विदेश से आये हुए मेहमानों के साथ रखी गई पार्टी में शामिल हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in