जीडी कॉलेज के सभी शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन

जीडी कॉलेज के सभी शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन

जीडी कॉलेज के सभी शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन बेगूसराय, 30 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा की घड़ी में गणेश दत्त महाविद्यालय (जीडी कॉलेज) बेगूसराय के सभी शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन अंशदान करेंगे। यह निर्णय सोमवार को जीडी कॉलेज शिक्षक संघ की दूरभाष पर संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। संघ के सचिव प्रो. लाल बहादुर सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सभी शिक्षक अपने आवास के आसपास के जरूरतमंद कम से कम पांच परिवारों की आर्थिक सहायता भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षक आपदा की इस घड़ी में परिवार सहित अन्य लोगों, अभिभावकों, विशेषकर छात्र-छात्राओं को संयम एवं अनुशासन का परिचय देते हुए घर में रहने के लिए प्रेरित करेंगे तथा महामारी से बचाव के सारे उपाय का गंभीरतापूर्वक पालन करने का आग्रह करेंगे। शिक्षक एवं छात्र-छात्रा घर में ही रहकर स्वाध्याय भी करेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट ऑनलाइन लेक्चर एट द रेट एलएनएमयू डॉट एसी डॉट इन (onlinelecture@lnmu.ac.in) से अध्ययन सामग्री प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in