गडकरी ने एमएसपी में कमी किए जाने की संभावना से जुड़ी खबरों का किया खण्डन
गडकरी ने एमएसपी में कमी किए जाने की संभावना से जुड़ी खबरों का किया खण्डन

गडकरी ने एमएसपी में कमी किए जाने की संभावना से जुड़ी खबरों का किया खण्डन

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया के एक वर्ग में जारी ऐसी खबरों का जोरदार खण्डकन किया है, जिनमें उनका मिथ्याव रूप से हवाला देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में कमी किए जाने की संभावना की बात कही गई है। गडकरी ने कहा कि ऐसी खबरें मिथ्याे ही नहीं, बल्कि दुर्भावनापूर्ण भी हैं। इस मामलें में वक्तव्य देते हुए गडकरी ने कहा कि वह सदैव किसानों की धान, गेहूं, गन्ने जैसी फसलों के वैकल्पिक उपयोगों के जरिए उनकी आमदनी बढ़ाने के विविध मार्ग और साधन तलाशने के पक्षधर और हिमायती रहे हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि जब एमएसपी में वृद्धि की घोषणा की गई थी तो वह उस मौके पर मौजूद थे। ऐसे में उनके द्वारा एमएसपी में कमी करने का पक्ष लेने का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर आमदनी उपलब्ध कराना हमेशा से भारत सरकार की प्राथमिकता रही है और इसी भावना के साथ एमएसपी में वृद्धि की गई है। उन्होंंने किसानों को बेहतर मूल्य उपलब्ध कराने के लिए फसलों की परिपाटी में परिवर्तन की संभावनाएं तलाशने की जरूरत पर बल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवीन्द्र मिश्र/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in