fort-more-than-20-thousand-beneficiaries-got-corona-vaccine-in-three-days
fort-more-than-20-thousand-beneficiaries-got-corona-vaccine-in-three-days

दुर्ग: 20 हजार से अधिक हितग्राहियों ने तीन दिन में लगवाया कोरोना का टीका

दुर्ग, 13 अप्रैल (हि. स.)। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 45 साल उम्र पार कर चुके हितग्राहियों को महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण ने जोर पकड़ लिया है। जिले भर में 236 शासकीय व 19 निजी संस्थाओं सहित 255 वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार को 7730 , सोमवार को 7899 और मंगलवार को 5105 हितग्राहियों सहित तीन दिन में लॉकडाउन का असर होने से 20,734 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया गया। इधर, तमाम संगठन कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।शिविर लगाकर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक जिले में 3.61 लाख से अधिक हितग्राहियों ने टीका लगवा लिया है। जिले में 60 से लेकर 45 साल से अधिक आयु वर्ग के पात्र 4.33 लाख लोगों में से 83 प्रतिशत हितग्राहियों को टीके लग गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर ने बताया कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण आवश्यक है । जिसे ध्यान में रखते हुए जिले भर में ज्यादा से ज्यादा केंद्र बनाए जा रहे हैं ताकि हितग्राहियों को टीकाकरण में असुविधा का सामना ना करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in