कोरोना संकट:  दिल्ली में अब 2500 केंद्र पर मिलेगा खाना
कोरोना संकट: दिल्ली में अब 2500 केंद्र पर मिलेगा खाना

कोरोना संकट: दिल्ली में अब 2500 केंद्र पर मिलेगा खाना

कोरोना संकट: दिल्ली में अब 2500 केंद्र पर मिलेगा खाना नई दिल्ली, 31 मार्च (हि. स.)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी हो रही है। इस बीच देश में लागू लॉकडाउन की वजह से आम जनमानस पर रोजगार और भूख का संकट है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इस मसले पर बैठक हुई। बैठक में फैसला हुआ है कि दिल्ली में खाना बांटने के केंद्र की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्विटर पर इस बैठक के बारे में जानकारी दी। अनिल बैजल की ओर से लिखा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के मसले पर चर्चा हुई। इस दौरान राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग पर खास तौर पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा अब राज्य में मुफ्त खाना बांटने वाले केंद्रों की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी, ताकि अधिक लोगों को खाना मिल सके और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उपराज्यपाल के मुताबिक, दिल्ली में होम क्वारनटीन को बढ़ाया जाएगा। करीब 20 हजार घरों को क्वारनटीन के लिए चुना गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार को निज़ामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज से सामने आए कोरोना वायरस के मामलों के बाद स्थिति बिगड़ती हुई दिख रही है। राज्य में अबतक पॉजिटिव केस की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in