भारतीय खाद्ध निगम ने कसी कमर बीपीएल एवं अन्य कार्डधारियों को मिलेगा तीन माह का अग्रिम आनाज वगैर कार्डधारियों को भी संबंधित पीडीएस डीलर निजी पहचान बताने पर देंगे राषन

भारतीय खाद्ध निगम ने कसी कमर बीपीएल एवं अन्य कार्डधारियों को मिलेगा तीन माह का अग्रिम आनाज वगैर कार्डधारियों को भी संबंधित पीडीएस डीलर निजी पहचान बताने पर देंगे राषन

भारतीय खाद्य निगम बीपीएल एवं अन्य कार्डधारियों के साथ बिना कार्डधारियों को भी देगा तीन माह का अग्रिम आनाज जामताड़ा, 29 मार्च (हि.सं.) कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन आदेश के दौरान लोगों को खाने पीने के सामानों की दिक्कत ना हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक पहल प्रारंभ कर दी गई है। इसे लेकर केन्द्र के भारतीय खाद्य निगम के जामताड़ा चाकड़ी स्थित गौदाम में रविवार से उड़ीसा एवं छतीसगढ से रेलवे का रेक आना प्रारंभ हो गया है। उक्त आनाज को रेक से उतरने के बाद पुनः जमाताड़ा स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में भंडारण किया जा रहा है। जहां से उसे पुनः झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ट्रक के माध्यम से भेजा जा रहा है। पुनः राज्य खाद्य निगम के गोदामों से उसे स्टेप टू डोर डिलिवरी के तहत संबंधित पीडीएस डीलरों के पास भेजा रहा है। जहां केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। अब लोगों को अनाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर लाभुकों को 03 महीने का अग्रिम अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत एफसीआई गोदाम से एसएफसी को अनाज उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जामताड़ा प्रखंड के चाकड़ी गांव स्थित एफसीआई गोदाम से ट्रकों में चावल और गेहूं भरकर एसएफसी गोदाम तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। एसएफसी के गोदाम से उक्त खाद्यान्न पीडीएस डीलर के माध्यम से लाभुकों को वितरीत किया जाएगा। वहीं यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं है और इस विषम परिस्थिति में उन्हें अनाज की जरूरत है तो बिना किसी दस्तावेज के उन्हें 10 किलो चावल और 05 किलो अनाज मुहैया कराने का काम तत्काल किया जाएगा। बता दें कि जामताड़ा एफसीआई गोदाम में अगले 18 महीने तक के खाद्यान्न का स्टॉक है और अभी भी उड़ीसा छत्तीसगढ़ से सामग्री रैक के माध्यम से पहुंच रहा है। जिसे मधुपुर से जामताड़ा ट्रकों के माध्यम से गोदाम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जामताड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से उक्त खाद्यान्न एसएफसी को भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं एफसीआई गोदाम चाकड़ी में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हैंडवास डेटॉल सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था वहां की गई है। प्रत्येक आधे घंटे पर ट्रकों से माल लोड और अनलोड करने वाले मजदूरों का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ हीं उन मजदूरों को मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। एफसीआई गोदाम के संरक्षक सह संचालक निगम कृष्ण सिंह अपनी निगरानी में माल लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य देख रहे हैं। वही मजदूरों के सेनिटाइजेशन और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखे हुए हैं। एफसीआई के प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक राउत ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी को अगले 03 महीने का राशन मुहैया कराया जाना है। जिसको लेकर माल की आपूर्ति की जा रही है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वे लोग भी इस विषम परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर 10 किलो चावल और 05 किलो गेहूं प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राज किशोर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in