कोरोना वायरस: फ्लेमिंगो फुटबॉल टीम के कोच जॉर्ज जीसस का टेस्ट पॉजिटिव

कोरोना वायरस: फ्लेमिंगो फुटबॉल टीम के कोच जॉर्ज जीसस का टेस्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के कहर का सामना पूरी दुनिया कर रही है। इसी बीच खेल जगत से कोरोना का एक और मामला सामने आया है। फ्लेमिंगो फुटबॉल टीम के कोच जॉर्ज जीसस कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें रियो डी जेनेरियो के एक अस्पताल में कोरांटीन में रखा गया है। जॉर्ज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'यह सच है कि मुझे पॉजिटिव पाया गया है, यह भी सच है कि मैं सामान्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यह भी लिखा, 'मैं वैसा ही महसूस कर रहा हूं जैसा की मैं एक महीने पहले या दो तीन साल पहले कर रहा था। मुझे कोई लक्षण नहीं दिखे पर हां मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं कोरांटीन में रहने वाला हूं। भगवान ने चाहा तो एक या दो हफ्तों में मैं वापस आजाऊंगा।' बता दें कि, जॉर्ज ने फ्लेमिंगो टीम को पिछले साल ए सीरीज लीग का विजेता बनाया था। कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में एक लाख साठ हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 6000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक महामारी घोषित किया है, जो चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी और अब विश्व के 130 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in