पहले सीएए धरना और फिर कोरोना की मार झेल रहे शाहीन बाग में दुकाने खुली
पहले सीएए धरना और फिर कोरोना की मार झेल रहे शाहीन बाग में दुकाने खुली

पहले सीएए धरना और फिर कोरोना की मार झेल रहे शाहीन बाग में दुकाने खुली

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। दिल्ली के शाहीनबाग में बाजार साढ़े पांच महीने बाद अनलॉक-1 में पाबंदियां हटने के साथ ही खुलने लग गया है। यहां के अधिकतर शोरूम और दुकानों के शटर ऑड ईवन की पाबंदियां समाप्त होने के बाद ऊपर उठने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि यहां बाजार सीएए धरने के कारण पिछले साल दिसम्बर में ही बंद करा दिया गया था। इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी के कारण बाजार बंद ही रहा। अब यहां की अधिकतर दुकानें और शोरूम खुल गए हैं। हालांकि बाजार खुलने से यहां ग्राहकों का कहीं नामो निशान नहीं है। करीब छह महीने से बंद के कारण दुकान और शोरूम मालिकों की परेशानी को ग्राहकों की कमी ने और बड़ा दिया है। बाजार में शूट्री के नाम से शोरूम चलाने वाले अमित ने 'हिन्दुस्थान समाचार' को बताया कि यह बाजार सीएए धरने के कारण पिछले साल दिसम्बर महीने की 14 तारीख से ही बंद था। अब आकर दुकानों को पूरी तरह से खुलेने की आजादी मिली है, लेकिन ग्राहकों की आवाजाही बिल्कुल नहीं है। सारे दिन खाली बैठे रहते हैं। कपड़े का शोरूम चलाने वाले कीया स्टोर के मालिक 35 वर्षिय मोहित ने बताया कि उनकी दुकान का किराया ही एक लाख बीस हजार रुपये है और शोरूम पर छह लोग काम करते हैं। पिछले साढ़े पांच महीने से शोरूम बंद था, उनका सर्दियों का स्टॉक ऐसे ही भरा पड़ा है। कंपनियां वापस लेने को राजी नहीं हैं। उनका बिजली का बिल भी बराबर आ रहा था। अब शोरूम खुला है लेकिन मार्केट में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया की उनका अब तक दस से बारह लाख का नुकसान हो चुका है। सरकार की तरफ से भी कोई सहायता नहीं मिली। ना ही अबतक दिल्ली सरकार का कोई अधिकारी ही पूछने आया। हिन्दुस्थान समाचार/रतन सिंह-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in