कोरोना पॉजिटिव नर्स का वीडियो बनाने पर एफआईआर दर्ज
कोरोना पॉजिटिव नर्स का वीडियो बनाने पर एफआईआर दर्ज

कोरोना पॉजिटिव नर्स का वीडियो बनाने पर एफआईआर दर्ज

जगदलपुर, 25 जुलाई(हि.स.)। जिले की स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद जब स्टाफ नर्स को लेने उसके घर एंबुलेंस पहुंची तो पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्टाफ नर्स का वीडियो बनाया था ।इस वीडियो में स्टाफ नर्स अपने घर के गेट से निकलकर एंबुलेंस में बैठती नजर आ रही है। इसके बाद सोशल मीडिया में विडियो वायरल भी किया ,ऐसे में उक्त व्यक्ति के विरूध्द एफआईआर दर्ज की गई है। सीएसपी हेमसागर सिरदार ने बताया कि पॉजिटिव मरीज की पहचान उजागर करना प्रतिबंधित है,इसके बावजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया ,बल्कि इसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया। ऐसे में उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले आरोपित का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in