शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर बराबर नजर रख रहे वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक व दूसरे नियामक : सीतारमण

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर बराबर नजर रख रहे वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक व दूसरे नियामक : सीतारमण

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर बराबर नजर रख रहे वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक व दूसरे नियामक : सीतारमण नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शेयर बाजारों के उतार-चढ़ाव और घटनाक्रमों पर बाजार नियामक, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार और दूसरी वित्तीय बाजारों की स्थिति की दिनभर में तीन बार समीक्षा की जाती है। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश के अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन से हो रही आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए सरकार एक आर्थिक राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है, जिसका ऐलान जल्द किया जाएगा। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक सहित दूसरे नियामकों की बाजार की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने भी शेयर बाजार की स्थिति को देखते हुए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मौके पर कहा कि उन्हें लोगों से कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन पर भी ध्यान दे रही है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक पिछले कुछ दिनों में 42 हजार अंक की ज्यादा ऊंचाई से लुढ़कता हुआ 26 हजार अंक के आसपास आ चुका है। वहीं इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एक ही दिन में बाजार में 3,900 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट का दौर जारी है। पिछले कुछ हफ्ते में यह 72 रुपये प्रति डॉलर से 76 रुपये प्रति डॉलर से भी नीचे पहुंच चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in