वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद महिला काे पीटने वाल पुलिसकर्मी गिरफ्तार
वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद महिला काे पीटने वाल पुलिसकर्मी गिरफ्तार

वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद महिला काे पीटने वाल पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुलिसकर्मी पर बैंककर्मी महिला व एक अन्य के साथ मारपीट करने का मामला शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, मंत्री निर्मला के ट्वीट पर हरकत में आई पुलिस सूरत/अहमदाबाद, 24 जून (हि.स.)। सूरत शहर के सरथाना थाने के एक सिपाही ने एक बैंक में महिला कर्मचारी सहित दो लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ जांच कर रही है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने भी इस बारे में ट्वीट कर पुलिस आयुक्त ब्रह्मभट्ट और कलेक्टर डॉ. धवल पटेल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर जांच के बाद सरथाना पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल धनश्याम अहीर को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कांस्टेबल का महिला कर्मचारी सहित दो लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गया है। ट्विटर पर मारपीट का वीडियो वायरल होने और उस पर केन्द्रीय वित्त मंत्री के संज्ञान लेने पर कार्रवाई की गई है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला कर्मचारी ने बताया कि उन्हों ने बुजुर्ग व्यक्ति को पासबुक में एंट्री के लिए बाद में आने कहा था क्योंकि बैंक का सर्वर डाउन था। इस पर बुजुर्ग एक पुलिस कांस्टेबल को लेकर आ गया। कांस्टेबल ने उस हमला कर दिया। मैंने अपने पति को फोन करने की कोशिश की लेकिन मेरा फोन भी खराब हो गया। शिकायत करने पर भी पुलिस ने भी कुछ नहीं करने के लिए मुझे मजबूर कर दिया। इसके बाद मेरे पति को भी चुप कराया जा रहा था। महिलाकर्मी ने बताया कि मारपीट के बाद वीडियो वायरल होने के बाद वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण की वजह से कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आरोपित कांस्टेबल घनश्याम अहीर ने बताया कि बैंक में पासबुक एंट्री कराने के लिए मेरे फूफा तीन-चार दिन से राेज चक्कर लगा रहा था। उनके कहने पर मैं वहां गया और आईकार्ड दिखाया। इस पर उससे उत्तेजक शब्दों में बात की गई और मुझे बाहर निकलने के लिए कहा गया। इन लोगों ने ट्विटर पर एक वीडियो वायरल किया है। इसलिए मेरा निवेदन है कि लोगों के समाने सच्चाई सामने आना चाहिए। प्रशांत शुम्बे (डीसीपी, सूरत) ने कहा कि उन्होंने घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सरथाना पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल धनश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए दुखद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in