फिल्म 'लक्ष्य' के 16 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना को दी सलामी
फिल्म 'लक्ष्य' के 16 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना को दी सलामी

फिल्म 'लक्ष्य' के 16 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना को दी सलामी

सुरभि सिन्हा फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लक्ष्य' ने आज 16 साल पूरे कर लिए है। यह फिल्म 18 जुलाई, 2004 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थी। फिल्म के 16 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने इसका जश्न मानते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सलामी दी है। फरहान ने अपने इस पोस्ट में कविता की कुछ पंक्तियों को साझा करते हुए लिखा-'कन्धों से मिलते हैं कन्धे, कदमों से कदम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं। इसके साथ ही फरहान ने आगे लिखा-'लक्ष्य को 16 साल हो गए। एक ऐसा अनुभव जो मेरे लिए एक फिल्म से ज्यादा है। भारतीय सेना की प्रेरणा और उनके समर्थन के लिए सम्मान और आभार।' रितेश सिधवानी निर्मित इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक आर्मी अफसर की भूमिका में थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम करण शेरगिल और अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम सुनील दामले एवं प्रिटी जिंटा के किरदार का नाम रोमिला दत्ता था। फिल्म में ऋतिक, अमिताभ और प्रीति के अलावा बोमन ईरानी, ओमपुरी, शरद कपूर, परमीत सेठी आदि भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल वॉर के बैकड्रॉप में लिखी गई थी। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in