failure-to-follow-traffic-rules-results-in-adverse-information-from-drama
failure-to-follow-traffic-rules-results-in-adverse-information-from-drama

यातायात के नियमों का पालन न करने पर होता है दुष्परिणाम, नाटक से दी जानकारी

धमतरी, 12 फरवरी ( हि. स.)I इंडियन रेडक्रास सोसाइटी धमतरी एवं जिला यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में धमतरी जिला में रेडक्रास के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डा शैलेंद्र कुमार गुप्ता जिला संगठक धमतरी एवं यातायात प्रभारी के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए धमतरी शहर के मुख्य चौक-चौराहों जैसे रत्नाबाधा चौक, अर्जुनी चौक, मकई चौक, सिहावा चौक, बस स्टैण्ड, अंबेडकर चौक, बालक चौक, शांति चौक में जनमानस को जागरूक करने के उददेश्य से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को दुर्घटना से बचने, शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के बाईक चलाने जैसे दुष्परिणाम को नाटक-नुक्कड़ के माध्यम से बताया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर रेडक्रास वालेंटियर्स द्वारा जागरूकता रैली तथा सड़क सुरक्षा संबंधी नारा लेखन, निबंध लेखन, एकल एवं समूह गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। नुक्कड़ नाटक जागो संगवारी सुरक्षा बर जो इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू द्वारा लिखित एवं आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया, जिसमें आकाश गिरी गोस्वामी, खोमल लाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर, गोकरण यादव, हरीश सिन्हा, डिकेश कुमार देवांगन, अजय पचैरी, प्रेम शंकर चौबे, दुर्गेश पटेल, हेमकृष्ण साहू और युगांशी साहू ने अपने जीवंत अभिनय से यातायात के नियमों को नाटकीय प्रतीक और बिंब के माध्यम से लोगों के अंदर एक मुकम्मल छाप छोड़ी। नुक्कड़ नाटक में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की बातों को समावेश करते हुए यातायात के नियमों की पालन न करने के दुष्परिणाम और पालन करने से यात्रा सरल एवं सुखद होती है। इन्हें विभिन्न नाटकीय स्थिति निर्मित करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में रेडक्रास शाखा से लोकेश बाघमार, आकांशा ध्रुव, घनश्याम नेताम का विशेष सहयोग रहा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in