कलेक्टर के निर्देश, स्मार्ट सिटी के फेस वन के काम साल के अंत तक किये जाएं पूरे
कलेक्टर के निर्देश, स्मार्ट सिटी के फेस वन के काम साल के अंत तक किये जाएं पूरे

कलेक्टर के निर्देश, स्मार्ट सिटी के फेस वन के काम साल के अंत तक किये जाएं पूरे

उज्जैन, 08 जून (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि फेस वन के तहत किए जा रहे मृदा प्रोजेक्ट के कार्य महाकाल थीम पार्क, कॉरिडोर, मल्टीलेवल पार्किंग, नूतन एवं गणेश स्कूल के काम्प्लेक्स का निर्माण इस साल के अंत तक पूर्ण किया जाए। इस दौरान मृदा फेस टू में मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब, उज्जैन कन्वेंशन सेंटर का भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप जैन, अधीक्षण यंत्री धर्मेंद्र वर्मा सहित स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी द्वारा मृदा प्रोजेक्ट के फेस वन में 154 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग, मिडवे जोन व महाकाल थीम पार्क का कार्य जारी है। इसी तरह मृदा फेस टू में छोटा रूद्र सागर का पुनर्जीवीकरण, टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर, महाराजवाडा कॉम्पलेक्स, अन्न क्षेत्र, रामघाट स्ट्रीट का रेस्टोरेशन, हरिफाटक ओवर ब्रिज का चौड़ीकरण आदि शामिल किए जाएंगे। वहीं, महाराजवाड़ा स्कूल को नूतन स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप जैन ने मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब के प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि देवास गेट क्षेत्र में रेलवे एवं बस अड्डे की जमीन एवं आसपास के अन्य क्षेत्र को एकीकरण करके एक ही स्थान पर बस एवं रेलवे से आवागमन करने वालों के लिए ट्रांजिट हब तैयार किया जाने का प्लान है। इस कार्य के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसी तरह सामाजिक न्याय परिसर में उज्जैन कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने का भी प्लान तैयार है। बताया गया कि उज्जैन शहर के 16 में से 13 ट्रैफिक जंक्शन पर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगा दिए गए हैं। यहां पर इंटीग्रेटेड सिग्नल मैनेजमेंट साइन बोर्ड , स्पीड डिटेक्शन आदि के यंत्र लगाए जा चुके हैं। शीघ्र ही इसके आधार पर शहर का ट्रैफिक नियंत्रित किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in