सदर बाजार, गुरुग्राम में वाहन की आवजाही से चलने में परेशानी को लेकर नगर नियम ने लिया ये फैसला

सदर बाजार, गुरुग्राम में वाहन की आवजाही से चलने में परेशानी को लेकर नगर नियम ने लिया ये फैसला
सदर बाजार, गुरुग्राम में वाहन की आवजाही से चलने में परेशानी को लेकर नगर नियम ने लिया ये फैसला

अब बिना किसी वाहन ट्रैफिक के सदर बाज़ार, गुरुग्राम में घूमने का मजा ले पाएंगे। सदर बजार गुरुग्राम का सबसे पुराना बाजार है और यहां पहली बार वाहन की आवाजाही बंद होने जा रही है।
सप्ताह भर के लिए पैदल चलने वाला ट्रायल 20 मार्च को राहगिरी दिवस से शुरू होगा। इस प्रयोग की सफलता दुकान-मालिकों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों पर निर्भर करेगी। नगर निगम बाजार में और उसके आसपास सभी के लिए आराम से चलने की व्यवस्था कर रहा है। चलिए आप भी गुरुग्राम को एक नई स्मार्ट सिटी बनने में हमारी मदद करें!

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in