नीति आयोग ने लॉन्च किया भारत का पहला ईवी बस गठबंधन - ‘ई-सवारी’

नीति आयोग ने लॉन्च किया भारत का पहला ईवी बस गठबंधन - ‘ई-सवारी’

जल्द ही आप ईवी बसों से अब आसानी से यात्रा कर सकेंगे। नीति आयोग ने कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड (सीईएसएल), वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट, इंडिया (डब्ल्यूआरआई इंडिया) और ट्रांसफॉर्मेटिव अर्बन मोबिलिटी इनिशिएटिव (टीयूएमआई) के साथ ईवी क्षेत्र में सभी हितधारकों के लिए एक गठबंधन शुरू किया है, ताकि वे अपना ज्ञान और सीख साझा कर सकें।नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा ‘‘ई-सवारी इंडिया इलेक्ट्रिक बस गठबंधन देश में बस परिवहन प्रणाली को तेजी से बिजली चालित बनाने की दिशा में एक कदम है।’’। यह नेटवर्क इलेक्ट्रिक बसों के लिए खरीद, संचालन और फाइनेंसिंग की परेशानियों को हल करने के लिए नए तरीको से हल करेगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in