अमेज़न वन से भी अब मिल सकता है ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा

अमेज़न वन से भी अब मिल सकता है ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा

अंतरराष्ट्रीय पत्रिका, फ्रंटियर्स इन फॉरेस्ट एंड ग्लोबल चेंज की रिपोर्ट के अनुसार अमेज़न वन जितनी गैस छोड़ते हैं (GHGs) उतनी ही अवशोषित कर रहे हैं। पेड़ो से बड़ी मात्रा में मीथेन निकल रहा है और मिट्टी से नाइट्रस ऑक्साइड अलग हो रही है, दोनों खतरनाक GHG हैं। लॉगिंग (पेड़ों को काटना) और मवेशी पालन इस प्रक्रिया को और बढ़ावा दे रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in