संजय दत्त की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती
संजय दत्त की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

संजय दत्त की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

संजय दत्त की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को बीती रात सांस में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में एक्टर का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो नेगेटिव आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को नॉन कोविड वॉर्ड में रखा गया है, अगर सब कुछ ठीक रहता है तो एक्टर को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें मुंबई में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसका असर सेलिब्रिटीज पर भी पड़ने लगा है। पिछले महीने अमिताभ बच्चन सहित बच्चन परिवार के चार लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि अब बच्चन परिवार तो पूरी तरह ठीक हो चुका है, लेकिन फैंस को डर सताने लगा था कि कहीं संजू बाबा को भी कोरोना तो नहीं हो गया। हालांकि फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है। संजय दत्त का कोरोना टेस्ट नेगेटिव है। बीती रात उन्होंने खुद ट्वीट कर फैंस को कहा था कि “मैं ठीक हूं और डॉक्टरों की देख-रेख में हूं। मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल के स्टाफ मेंबर्स और डॉक्टर्स की मदद से में एक या दो दिन में डिस्चार्ज हो जाऊंगा।” बता दें एक्टर संजय दत्त पिछले चार-पांच महीनों से अकेले ही मुंबई में रह रहे हैं। उनकी वाइफ मान्यता और दोनों बच्चे लॉकडाउन से पहले दुबई घूमने गए थे, लेकिन महामारी की वजह से वहीं फंस गए।वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, सड़क 2 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। संजय दत्त के 61वें जन्मदिन पर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 से उनका लुक आउट किया गया था। फिल्म में एक्टर संजय दत्त अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं इस महीने 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सड़क 2 भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रीती राजपूत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in