मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई
मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई

मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई

आज पूरा देश हिंदी दिवस मना रहा है। देश में पहली बार 14 सितंबर, 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया था। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर विश्व हिंदी दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-'मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा सिखाया कि उस भाषा का सदा सम्मान करो जिसमें तुम सोचते हो और सपने देखते हो। मेरे लिए वो भाषा हिंदी है। जीवन में मेरे सपने हिंदी फिल्मों के माध्यम से ही सच हुए। हिंदी में अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पाने पर मुझे गर्व है। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।' अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया-'हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है। आइए हम सब मिलकर हमारी संस्कृति को बरकरार रखें। आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।' बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस खास दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया-'आज 'हिंदी दिवस' पे अनेक अनेक शुभकामनाएं ! भारत के कोने कोने में विभिन्न भाषाएं हैं और सब की सब प्रबल हैं और सबका अपना अपना प्रबल स्थान है ! सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।' गीतकार, लेखक और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने ट्वीट किया-'रीढ़ वाली भाषा है हमारी हिन्दी, आज हमें मात्र हिन्दी प्रेम नहीं हिन्दी गर्व भी चाहिए, हिन्दी प्रेम में शीश झुकाती है तो गौरव से मस्तक उठाती भी है। #हिंदीदिवस।' गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर ने लिखा-'मुझे अपने गर्भ से दूसरा जन्म देने वाली हिंदी मां को सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ। सच यही है कि हिंदी भाषा न होती.. तो मेरे जैसे साधारण आदमी के जीवन में कुछ बड़ा कर गुज़रने की आशा न होती। इनके अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिंदी दिवस पर फैंस को बधाई दी है। 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था। आज हिंदी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों में भी बोली जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in