बर्थडे स्पेशल: जैकलीन फर्नांडीज को ऐसे मिली थी बॉलीवुड में एंट्री
बर्थडे स्पेशल: जैकलीन फर्नांडीज को ऐसे मिली थी बॉलीवुड में एंट्री

बर्थडे स्पेशल: जैकलीन फर्नांडीज को ऐसे मिली थी बॉलीवुड में एंट्री

सुरभि सिन्हा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। 11 अगस्त, 1985 को जन्मी जैकलीन मूल रूप से श्रीलंकाई है। जैकलीन बचपन से ही फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री बनना चाहती थी। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कॉम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में टेलीविजन रिपोर्टर के तौर पर काम करने लगी। बाद में जैकलीन ने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। जैकलीन फर्नांडीज ने 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। वर्तमान में बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने वाली जैकलीन मिस यूनिवर्स के रूप में 2006 के विश्व मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। जैकलीन को साल 2009 में मॉडलिंग के सिलसिले में भारत आने का मौका मिला। उस समय भारत में सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन' का ऑडिशन हो रहा था। जैकलीन को जब यह पता चला तो उन्होंने भी इसके लिए ऑडिशन दिया और फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुन ली गई। इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडीज को साल 2010 में आइफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टारडस्ट अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस फिल्म के बाद जैकलीन ने बॉलीवुड में किक, रॉय, जुड़वां 2 , मर्डर 2 , ए फ्लाइंग जट, रेस 3 जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन कई हिट एलबम में भी नजर आई, जिसमें जीएफ-बीएफ, मेरे अंगने में 2.0, गेंदा फूल आदि है। बॉलीवुड में पैर जमा चुकी जैकलीन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। वह जल्द ही अभिनेता जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत के साथ फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in