बर्थडे स्पेशल (4 नवम्बर) :संजीदा अभिनेत्री तब्बू ने 'हम नौजवान' से की थी करियर की शुरुआत
बर्थडे स्पेशल (4 नवम्बर) :संजीदा अभिनेत्री तब्बू ने 'हम नौजवान' से की थी करियर की शुरुआत

बर्थडे स्पेशल (4 नवम्बर) :संजीदा अभिनेत्री तब्बू ने 'हम नौजवान' से की थी करियर की शुरुआत

बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं संजीदा अभिनेत्री तब्बू का जन्म 4 नवम्बर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है और वह शबाना आजमी की भतीजी है। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली तब्बू को बचपन से ही अभिनय का शौक था।उन्होंने 15 वर्ष की उम्र में फिल्म 'हम नौजवान' से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। देव आनंद ने ही तबस्सुम हाशमी को स्क्रीन नाम तब्बू दिया।इसके बाद तब्बू ने तेलगु फिल्म 'कुली नंबर वन' में मुख्य भूमिका निभाई। मुख्य भूमिका के रूप में उनकी पहली हिंदी फिल्म 'पहला पहला प्यार' थी,जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में असफल रही। 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' तब्बू को बॉलीवुड को मंझी हुई अदाकाराओं की गिनती में ला खड़ा किया। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय से तब्बू ने दर्शकों के साथ-साथ फिल्म निर्माताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट अजय देवगन थे। इसके बाद तब्बू ने हिंदी, मलयालम,तमिल, तेलगु, बांग्ला की कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई और अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया। तब्बू की कुछ प्रमुख फिल्मों में विरासत,चांदनी बार, माचिस, इरुवर, कन्दुकोंदैन कन्दुकोंदैन, हु तू तू,चीनी कम, दृश्यम, दे दे प्यार दे, जवानी जानेमन आदि शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा तब्बू ने हॉलीवुड की फिल्म 'द नेमसेक' में भी अभिनय किया है। उनकी फिल्मों को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि आलोचकों ने भी सराहा। तब्बू को फिल्म माचिस (1996) और चांदनी बार (2002) में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो बार राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही उन्हें छः फिल्मफेयर अवार्ड, जिनमें से चार बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवार्ड फिल्म विरासत (1997), हु तु तु (1999), अस्तित्व (2000) और चीनी कम (2007) के लिए और एक फिल्म हैदर (2014) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड और एक फिल्मफेयर अवार्ड (साउथ फिल्म) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – तेलगु फिल्म के लिए शामिल हैं। इसके साथ ही भारत सरकार ने साल 2011 में उन्हें पद्म श्री देकर सम्मानित किया । तब्बू की गिनती बॉलीवुड की सबसे मंझी हुई अदाकारा के रूप में होती है। अपने अभिनय की बदौलत वह आज भी दर्शकों के दिल पर राज करती हैं। तब्बू फिल्म जगत में अब भी सक्रीय हैं। वह जल्द ही अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया 2 ' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in