नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का ऐलान, अभिनेता बोले-डेयरिंग आदमी की डेंजरस कहानी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का ऐलान, अभिनेता बोले-डेयरिंग आदमी की डेंजरस कहानी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का ऐलान, अभिनेता बोले-डेयरिंग आदमी की डेंजरस कहानी

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मैन में नजर आए हैं। इसके निर्माता एक फिल्म के लिए अभिनेता के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। निर्माताओं ने नवाज की फिल्म का टीजर शेयर किया है। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया-'सीरियस मैन के प्रोड्यूसर और फिल्म ओह माय गॉड और 102 नॉट ऑउट के मेकर उमेश शुक्ला साथ मिलकर काम करेंगे। दोनों संयुक्त रूप से नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत एक फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म को सेजल शाह निर्देशित करेंगे। यह फिल्म उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, गौरव शुक्ला, भावेश मंडालिया और सेजल शाह द्वारा निर्मित हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर टीजर शेयर कर लिखा-'कुछ लोग नाम से नहीं, काम से जाने जाते हैं...डेयरिंग आदमी की डेंजरस कहानी... 2021 में आ रही है।' फिल्म निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के अन्य कलाकारों और फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया है। टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोलते हैं-'कोई हवलदार अगर पॉकेटमार को पकड़ता है तो अखबार वाले पॉकेटमार का फोटो छापते हैं, हवलदार का नहीं, यही प्रॉब्लम है अपनी सोसाइटी का। गुरु लोगों पर अच्छी पिक्चर बनती है और अच्छे लोग हिस्ट्री के टेक्स्ट बुक के आधे पेज में सिमट कर रह जाते हैं। इसलिए आपने मेरे बारे में नहीं सुना अब तक और अब सुनेंगे।' पुरस्कार विजेता पूर्व पत्रकार और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर सेजल शाह ने कहा कि सिद्दीकी के साथ काम करना एक निर्देशक का सपना है। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी एक्टिंग से धमाल मचा रहे हैं। निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म 'सीरियस मैन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अभिनय की तारीफ हो रही है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने प्रदर्शनों से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। हाल में नवाजुद्दीन ने बताया था कि निर्देशक सुधीर मिश्रा सर उनके लिए एक गुरु के समान हैं। वह उनके साथ 20 साल से काम करने का इंतजार कर रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-'कौन कहता है सपने पूरे नहीं होते... थोड़ा समय तो दीजिये।' 'सीरियस मैन' से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है' रिलीज हुई थी। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in