गुलजार के 86वें जन्मदिन पर बेटी मेघना गुलजार ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
गुलजार के 86वें जन्मदिन पर बेटी मेघना गुलजार ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर

गुलजार के 86वें जन्मदिन पर बेटी मेघना गुलजार ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर

मशहूर कवि, पटकथा लेखक और निर्देशक गुलजार आज 86 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी निर्देशक मेघना गुलजार ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मेघना अपने पिता गुलजार के साथ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर मेघना ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। मेघना ने लिखा-'मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हूं। क्योंकि आपकी बाहें मुझे संरक्षण देती है। मुझे पता है कि मैं सही रास्ते पर हूं। क्योंकि आपने मेरी छोटी उंगली पकड़ कर मेरा मार्गदर्शन किया।' मेघना आज जिस मकाम पर है वहां तक पहुंचने का पूरा श्रेय अपने पिता गुलजार को दिया है। सोशल मीडिया पर मेघना का दिल छू लेने वाला यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस गुलजार के स्वस्थ्य और दीर्घयु होने की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड हस्तियों ने भी गुलजार को उनके 86वें जन्मदिन की बधाई दी है। 18 अगस्त, 1939 को पंजाब में जन्मे गुलजार का वास्तविक नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा है। देश के विभाजन के वक्त गुलजार का परिवार अमृतसर आकर बस गया। गुलजार मुंबई आ गए और वहां एक गैरेज में कार मैकेनिक का काम करने लगे। वह खाली समय में शौकिया तौर पर कविताएं लिखने लगे। इसके बाद उन्होंने गैरेज का काम छोड़ बॉलीवुड का रुख किया और हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक बिमल राय, ऋषिकेश मुखर्जी और हेमंत कुमार के सहायक के रूप में काम करने लगे। साल 1963 में गुलजार ने बतौर राइटर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। साल 1968 में उन्होंने फिल्म आशीर्वाद का संवाद लेखन किया। इसके बाद गुलजार को कई फिल्मों में गीत लिखने का मौका मिला, जो काफी मशहूर हुए। उन्होंने ओमकारा, रेनकोट, पिंजर, दिल से, आंधी, दूसरी सीता, इजाजत आदि कई फिल्मों में गीत लिखे हैं। इसके अलावा उन्होंने मेरे अपने, परिचय, कोशिश, अचानक, खुशबू, आंधी, मौसम, किनारा, किताब, अंगूर, नमकीन, मीरा, इजाजत, लेकिन, लिबास, माचिस, हु तू तू आदि फिल्मों का निर्देशन भी किया। हिंदी सिनेमा में कई पुरस्कारों से सम्मानित गुलजार लेखन के क्षेत्र में अब भी सक्रिय हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। हिंदी सिनेमा में उनके सराहनीय योगदानों के लिए साल 2004 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया। साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में गीत जय हो के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसी गीत के लिए उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। गुलजार को 2013 में हिंदी सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। गुलजार ने 1973 में मशहूर अभिनेत्री राखी से शादी की और उनकी एक बेटी मेघना गुलजार है। मेघना गुलजार भी फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in