urvashi-upadhyay-reached-her-hometown-said--work-is-important-and-family-too
urvashi-upadhyay-reached-her-hometown-said--work-is-important-and-family-too

उर्वशी उपाध्याय पहुंची अपने होमटाउन, कहा- काम भी जरूरी और परिवार भी

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। थपकी प्यार की 2, इश्क सुभान अल्लाह और हमारी देवरानी जैसे शो में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी उपाध्याय अपने होमटाउन पहुंची। उर्वशी उपाध्याय मध्य प्रदेश के बैतूल की रहनी वाली है। वह इन दिनों टीवी शो रंग जाऊं तेरे रंग में में रूपा का किरदार निभा रही हैं। होमटाउन जाने के लिए उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया हुआ है। उर्वशी कहती है, मैं लंबे समय से अपने परिवार से दूर हूं। मेरा परिवार धार्मिक रस्में निभा रहा है, मैं इन्हें मिस नहीं करना चाहती थी, इसलिए मैनें शूटिंग से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लिया है। मैं यहां अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय करूंगी। उर्वशी आगे कहती है, मेरे लिए जितना काम मायने रखता है, उतना ही परिवार भी मायने रखता है। दोनों मेरे लिए समान रूप से जरूरी हैं। कई बार किसी एक को चुनना मुश्किल हो जाता है। चूंकि मैं पारिवारिक सीरियल में काम कर रही हूं, इसलिए मेरा काम ही मुझे परिवार का महत्व सिखाता है। उर्वशी को दिल से दिल तक, दिल की नजर से खूबसूरत और एक घर बनाउंगा जैसे शो में काम करने के लिए जाना जाता है। --आईएएनएस पीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in