the-film-prithviraj-was-opposed-by-the-kshatriya-society-demanded-to-change-the-name
the-film-prithviraj-was-opposed-by-the-kshatriya-society-demanded-to-change-the-name

फिल्म पृथ्वीराज का क्षत्रिय समाज ने किया विरोध, नाम बदलने की मांग

नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म पृथ्वीराज के नाम पर आपत्ति जताते हुए इसे महान शासक का अपमान बताया है। संगठन के युवा विंग के प्रमुख शांतनु चौहान ने कहा, राष्ट्र और हिंदू धर्म की रक्षा करने वाले महान वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी का अपमान भारत के प्रत्येक नागरिक का अपमान है। यशराज पड्र्यूस्ड और चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म पृथ्वीराज का शीर्षक महान हिंदू सम्राट का अपमान है। ऐसे महान योद्धा और भारत के एक बहादुर सपूत को उनके पूरे नाम से संबोधित नहीं करना निंदनीय और अपमानजनक है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म के शीर्षक में तुरंत बदलाव की मांग की है और कहा है कि स्क्रिप्ट को क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए और फिल्म की स्क्रीनिंग भी रिलीज से पहले की जानी चाहिए साथ ही आपत्तिजनक और विकृत तथ्यों को हटाया जाना चाहिए। फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जो अपनी टीवी सीरीज चाणक्य के लिए जाने जाते हैं, ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज बना रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। द्विवेदी का कहना है कि उनकी फिल्म की कहानी महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है। द्विवेदी ने कहा की पृथ्वीराज मुख्य रूप से मध्यकालीन साहित्य पर आधारित है, महान कवि चंद बरदाई द्वारा पृथ्वीराज रासो नामक एक महाकाव्य से रासो के कुछ संस्करणों, उनके जीवन और उस समय हई कई अन्य साहित्यिक रचनाओं पर आधारित है। पृथ्वीराज निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। अक्षय फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने मुहम्मद गोरी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। वहीं फिल्म में पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। --आईएएनएस एमएसबी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in