tamannaah-bhatia-i-thoroughly-enjoy-the-set
tamannaah-bhatia-i-thoroughly-enjoy-the-set

तमन्ना भाटिया : मैं सेट का पूरा आनंद लेती हूं

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का इस साल का शेड्यूल काफी व्यस्त है। वह कहती हैं कि उन्हें सेट पर रहने में काफी मजा आता है। एक्ट्रेस साउथ में एफ3 की शूटिंग कर रही हैं, तो वहीं बॉलीवुड में दोस्त यार की शूटिंग कर रही हैं और मास्टर शेफ तेलुगु की शूटिंग कर रही हैं। उनके पास हिंदी में प्लान ए प्लान बी और दक्षिण में गुरथुंडा सीताकलम भी है। तमन्ना ने कहा कि मैं एक सेट पर होने और उसके तुरंत बाद दूसरे पर जाने की पूरी हलचल का आनंद लेती हूं। मानसिक रूप से खुद को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना बहुत कठिन है क्योंकि चरित्र और उनका वातावरण अलग होता है। तमन्ना ने बताया कि लेकिन यही वह जगह है जहां होमवर्क किया जाता है। स्क्रिप्ट को समझने की प्रक्रिया और फ्लोर पर जाने से पहले की भूमिका ही स्विचिंग को अपेक्षाकृत आसान बनाती है। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in